डेंगू का उपचार नहीं है मुश्किल! प्लेटलेट काउंट बढ़ाने के लिए खाएं ये 5 फल

डेंगू एक ऐसी बीमारी है जिसकी चपेट में आकर बहुत से लोग अपनी जान गवां चुके हैं। भारत सरकार की तरफ से जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार साल 2022 में भारत में डेंगू के 2 लाख 33 हजार 251 मामले दर्ज हुए थे। वहीं 303 लोगों ने अपनी जान गवां दी थी। ( Ref ) वैसे सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में डेंगू अपने पैर पसार चुका है। यूं तो डेंगू का उपचार पूर्ण रूप से संभव है लेकिन इस मामले में देरी करना व्यक्ति के लिए घातक सिद्ध हो सकता है। इसीलिए अगर किसी व्यक्ति में डेंगू के गंभीर लक्षण नजर आये तो उसे तुरंत चिकित्सक के पास ले जाना आवश्यक है। जानें क्या हैं डेंगू के गंभीर लक्षण? ( Ref ) त्वचा पर लाल दाग नाक या मसूड़ों से खून निकलना लगातार उल्टी होना उल्टी में खून आना काला मल बहुत ज्यादा नींद आना बार-बार रोना आना पेट में दर्द बहुत ज्यादा प्यास लगना या मुँह का सूखना त्वचा का पीला पड़ना या चिपचिपाहट का एहसास होना सांस लेने में तकलीफ होना इन लक्षणों के नजर आने पर व्यक्ति को तुरंत अस्पताल ले जाना आवश्यक है ताकि सही समय पर डेंगू का उपचार हो सके। इस बीमारी में कई बार लोगों का प्लेटल...