4 स्थितियां जिनमें हो सकती हैं घुटनों में पानी भरने की समस्या

घुटने में द्रव जमा होना या घुटनों में पानी भरने को "नी इफ्यूजन” (Knee Effusion) भी कहा जाता है। इसमें घुटने में अतिरिक्त तरल पदार्थ भर जाने से हड्डियों के आसपास सूजन होने लगती है। इसकी वजह से घुटने को मोड़ना या सीधा करना मुश्किल हो सकता है। व्यक्ति को चलने-फिरने में भी परेशानी होने लगती है। नी इफ्यूजन के कई कारण हो सकते है जैसे कोई चोट या हड्डी से जुड़ी कोई बीमारी। इसके कारणों को विस्तार में जानने से पहले आइए जानते हैं कि घुटनों में पानी भरने पर व्यक्ति को कौन-कौन से लक्षण दिखाई दे सकते हैं। विशिष्ट लक्षणों में शामिल हैं: घुटने की सूजन घुटने के दर्द घुटने में अकड़न कुछ लक्षण ऐसे भी हैं जिनमें तत्काल डॉक्टरी सलाह लेने की आवश्यकता पड़ सकती है। जिनमें शामिल हैं: जोड़ पर वजन डालने में असमर्थता पैरों में सुन्नता महसूस होना बुखार अब आइए जानते हैं कि ऐसी कौन सी स्वास्थ्य संबंधी स्थितियां हैं जिसमें घुटनों में पानी भरने की समस्या पैदा हो सकती है: ऑस्टियोआर्थराइटिस : उम्र बढ़ने के साथ व्यक्ति में ऑस्टियोआर्थराइटिस होने का खतरा बढ़ता जाता है। इसके साथ ही व्यक्ति में अंदरूनी घुटनों में प...