नवजात शिशु को गैस की समस्या होने पर करें ये 3 घरेलू उपचार
नवजात शिशु को गैस होना काफी आम बात है। छोटे बच्चों में ये समस्या होने के कई कारण हो सकते हैं। इसके कारणों में शामिल हैं (Ref)-
- दूध पीते समय हवा निगलना
- अत्यधिक रोना
- पाचन संबंधी समस्याएं
- पाचन तंत्र का ठीक से विकसित न होना
- गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल वायरस
वैसे तो ये समस्या बहुत ही सामान्य है लेकिन कई बार बच्चे पेट की गैस की वजह से असहज महसूस करते हैं। इसकी वजह से बच्चा बार-बार रोता है और अच्छी तरह से सो भी नहीं पाता है। ऐसा लगातार होने से बच्चे की सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। इसलिए नवजात शिशु को गैस की समस्या से राहत दिलाना जरुरी है। इसके लिए शिशु के माता-पिता कुछ घरेलू उपाय कर सकते हैं।
शिशु के पेट में गैस बनने पर करें ये 3 घरेलू उपाय
- शिशु को दूध पिलाने के बाद डकार दिलाएं (Ref)- शिशु को दूध पिलाने के बाद डकार दिलवाना बहुत जरुरी होता है। जब आपका बच्चा दूध पीता है, तो हवा के कुछ मात्रा भी बच्चे के पेट में फंस सकते हैं। इसकी वजह से शिशु असुविधा महसूस कर सकता है। डकार दिलाकर शिशु को इस समस्या से राहत दिलाई जा सकती है।
- शिशु के पेट को हल्के हांथों से मालिश करें (Ref)- नवजात शिशु को गैस होने पर उसके पेट को धीरे-धीरे से हल्के हांथों से मालिश करने से उसे राहत मिल सकती है। इसके लिए हांथों को पेट के ऊपर क्लॉकवाइज़ घुमाते हुए मालिश करें। इसके अतिरिक्त बच्चे के पेट पर तीन उंगलियों से अंग्रेजी का आई, एल और यू अक्षर बनाते हुए मसाज करें।
- शिशु के पैरों को पकड़कर साइकिल की तरह चलाएं (Ref)- यह नवजात शिशु को गैस से राहत दिलाने की एक सामान्य तकनीक है। इसके लिए शिशु को पीठ के बल सीधा लिटा दें। शिशु के पैरों को ऊपर उठायें। फिर उसके दोनों पैरों को पकड़कर साइकिल चलाने जैसी प्रक्रिया करें। ऐसा करने से बच्चे को पेट की गैस से राहत मिल सकती है। शिशु कैसी प्रतिक्रिया दे रहा है इसपर भी ध्यान दें। यदि इस तरीके को करते समय आपका शिशु असहज लगे तो रुक जाएँ।
सवाल- क्या गैस की समस्या होने से शिशु के सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है?
वैसे तो नवजात शिशु को गैस होना बहुत ही सामान्य है लेकिन कई बार बच्चे इसकी वजह से रात में बार-बार रोते हैं और ठीक से सो भी नहीं पाते हैं। ऐसा लगातार होने से बच्चे की सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। इसलिए नवजात शिशु को गैस की समस्या से राहत दिलाना जरुरी है।
छोटे बच्चों के पेट में गैस किन कारणों से बन सकती है?
छोटे बच्चों के पेट में गैस बनने के कई कारण हो सकते हैं। आमतौर पर इसके कारणों में शामिल हो सकते हैं- दूध पीते समय हवा निगलना, अत्यधिक रोना, पाचन संबंधी समस्याएं, पाचन तंत्र का ठीक से विकसित न होना आदि।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें